Una: अगवा युवक और आरोपियों की तलाश में पुलिस ने पंजाब में की छापामारी, नहीं मिला सुराग

Una Himachal Railway Station Forum ...ऊना जिला के अप्पर अरनियाला गांव से अगवा हुए युवक और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम पंजाब में विभिन्न जगहों पर छापामारी करती रही, लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं मिला। एसएचओ सदर की अगुवाई में पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी की है। विभिन्न जगहों पर टोल प्लाजों की सीसीटीवी फुटेज भी चैक की गई। इस पूरे मामले में एक युवती का नाम भी सामने आया है, जोकि रविवार के दिन अगवा युवक के साथ रही थी। पुलिस इस पहलू को लेकर भी जांच को आगे बढ़ाने में लगी हुई है। पुलिस को शक है कि आरोपी अपनी गाड़ी में तेल भरवाने के लिए किसी से पैसे मंगवा रहे हैं और इसके लिए पंप कर्मियों के मोबाइल की मदद ली जा रही है। कोई शख्स आरोपियों की आर्थिक मदद कर रहा है, जोकि आने वाले समय में क्लीयर हो पाएगा।

गौरतलब है कि अप्पर अरनियाला के निरंजन सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने उनके बेटे को अगवा करने और गाड़ी में मारपीट कर वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया था। काफी संख्या में ग्रामीण भी पुलिस थाना सदर पहुंचे थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस थाना सदर तलब किया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों और अगवा युवक की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापामारी करने के लिए पंजाब रवाना हुई थी। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने पंजाब में विभिन्न जगहों पर छापामारी की है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। अगवा युवक की तलाश भी जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *