सुजानपुर: हिमाचल प्रदेश में धारा-118 की परमिशन बारे सोशल मीडिया में लगातार चर्चा में चल रहे एक मीडिया चैनल के स्टिंग ऑप्रेशन के खुलासे को लेकर पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार की नीयत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे तुरंत स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि सोशल मीडिया में लगातार इस स्टिंग ऑप्रेशन की चर्चा से सरकार कटघरे में दिख रही है।
सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग और अफसरशाही प्रदेश को लूटने में लगे
वीरवार को जारी किए बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग और अफसरशाही प्रदेश को लूटने में लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस स्टिंग ऑप्रेशन से यह स्पष्ट हो गया है कि धारा-118 के तहत जमीन खरीदने और बेचने की परमिशन ‘डील’ के जरिए दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम खुलकर सामने आ रहे हैं, जिससे साफ जाहिर है कि प्रदेश में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ झूठी गारंटियों के दम पर सत्ता में आई थी लेकिन अब जनता को धोखा देकर प्रदेश को आर्थिक बदहाली की कगार पर पहुंचा दिया है।
प्रदेश में पार्टी के बुरे दिन हो चुके हैं शुरू
राजेंद्र राणा ने दिल्ली में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त का जिक्र करते हुए कहा कि 70 में से 67 सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो चुकी है और यही हाल अब हिमाचल में भी होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर ही अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि प्रदेश में पार्टी के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। खुद प्रदेश पर सत्तारूढ़ दल के कई नेता और चुने हुए प्रतिनिधि भी यह मान रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस का संगठन और सरकार दोनों ही पूरी तरह से चरमरा चुके हैं।
जनता पर नए-नए टैक्स थोप रही कांग्रेस सरकार
राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार जनता पर नए-नए टैक्स थोप रही है। पहले ही महंगाई से जूझ रही जनता को अब सरकार की नीतियों ने पूरी तरह तोड़कर रख दिया है।उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता अब इस सरकार से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता को अब समझ आ गया है कि कांग्रेस हिमाचल को विकास नहीं बल्कि विनाश की ओर धकेल रही है।