Kangra: मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, भांग की खेती को दी सैद्धांतिक मंजूरी

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शुक्रवार को धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। हिमाचल में औषधीय और उद्योगों में उपयोग के लिए भांग की खेती को वैध बनाने के लिए भी मंत्रिमंडल की बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

मंत्रिमंडल ने चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और डॉ. वाईएस परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी द्वारा संयुक्त रूप से भांग की खेती पर एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी। यह अध्ययन भांग की खेती के विषय में भविष्य की रूपरेखा का मूल्यांकन और सिफारिश करेगा। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग को इस पहल के लिए नोडल विभाग नामित किया गया।

मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023 में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए लाए गए विशेष राहत पैकेज के तहत कुल्लू के तांदी अग्निकांड पीड़ितों के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दी। इसके तहत पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान के लिए 7 लाख, आंशिक नुक्सान के लिए एक लाख व गौशाला के लिए 50 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं किराए के मकान के लिए 5 हजार रुपए प्रति महीना मिलेंगे।

मंत्रिमंडल ने एचआरटीसी के बेड़े में 24 नई वोल्वो बसों (बीएस-6) को खरीदने की मंजूरी भी दी है। साथ ही नई नगर परिषद बनाने का निर्णय लिया है जिसमें नगर पंचायत ज्वाली को नगर परिषद बनाने व नगर परिषद नादौन में नए क्षेत्र जोड़ने का फैसला लिया गया है। मंत्री हर्षवर्धन चौहान व यादविंद्र गोमा ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *