पंजाब के Students के लिए जरूरी खबर, SCERT ने किया अहम ऐलान

For school students, government plans to roll out 'One Nation, One ID' |  India News - Times of India स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी.) ने सत्र 2025-26 के लिए ‘स्कूल ऑफ एमिनैंस” और मैरिटोरियस स्कूलों में दाखिले हेतु संयुक्त दाखिला परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं।

यह परीक्षा 8वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए परीक्षा 16 मार्च (रविवार) को आयोजित की जाएगी, जबकि 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए परीक्षा 6 अप्रैल (रविवार) को होगी। विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए समय सीमा दी गई है। 9वीं कक्षा में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 24 जनवरी से 17 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जबकि 11वीं कक्षा के लिए यह प्रक्रिया 24 जनवरी से 27 फरवरी तक जारी रहेगी।

पंजीकरण https://schoolofeminence.pseb.ac.in पर किया जा सकता है। यह लिंक अन्य वेबसाइटों जैसे www.ssapunjab.org, www.epunjabschool.gov.in, और www.pseb.ac.in पर भी उपलब्ध है। इन वेबसाइटों पर परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *